Dhanbad- हर आतंकवादी भाजपाई ही क्यों : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर उदयपुर हिंसा में मारे गये कन्हैया के हत्यारों का पोस्टर लगाकर भाजपा से इस बात का जवाब मांगा गया है कि यह राष्ट्रवाद है या आंतकवाद.
इस मामले में विवाद बढ़ता देख कर झारखण्ड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि कन्हैया का हत्यारों का पोस्टर लगाना गलत नहीं है, हम इस पोस्टर के माध्यम से बस यह जानना चाहते हैं कि हर आतंकवादी भाजपाई ही क्यों होता है? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए. युवा कांग्रेस की ओर से इस पोस्टरबाजी पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन करार दिया है.
रिपोर्ट- राजकुमार