Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

ढोंगी बाबा की काली करतूत! पूजा के बहाने महिलाओं का करता था यौन शोषण, फिर अश्लील वीडियो के जरिए ऐंठता था रुपये

Desk. एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है। उस पर कई महिलाओं का यौन शोषण कर और उनके अश्लील वीडियो के जरिए पैसे ऐंठने का आरोप लगा है। इसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तेलंगाना के मेदक का है।

ढोंगी बाबा की काली करतूत!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेदक जिले में गुरुवार को एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया। उसने कथित तौर पर कई महिलाओं का यौन शोषण किया और उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद पैसे ऐंठने के लिए महिलाओं को धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसका फोन भी जब्त कर लिया है।

पूजा के बहाने महिलाओं का यौन शोषण

आरोपी की पहचान बोम्मेला बापूस्वामी उर्फ ​​शिवस्वामी के रूप में हुई है। वह राजन्ना-सिरसिला जिले के वेमुलावाड़ा मंडल के अनुपुरम का रहने वाला है। पता चला है कि पिछले दो वर्षों से बापूस्वामी संगारेड्डी, मेडक और वारंगल जिलों में घूम रहा था और ज्योतिष और अनुष्ठानों के माध्यम से महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने का दावा कर उन्हें निशाना बना रहा था।

अश्लील वीडियो के जरिए ऐंठता था रुपये

आरोप है कि बापूस्वामी महिलाओं के घरों में घुस जाता था, पूजा करने के बहाने उन्हें नींद की गोलियों से भरा पानी पिलाता था और बेहोश होने के बाद उनका यौन शोषण करता था। वह अपने सेल फोन पर पीड़ितों के वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड करता था और बाद में उनका इस्तेमाल धमकी देने और पैसे ऐंठने के लिए करता था।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...