DIG अनुसूईया का एक कारनामा आया सामने, जिसे सुनकर रह जाएंगे दंग

पटना : डीआईजी अनुसूईया रण सिंह साहू का एक और कारिस्तानीं सामने आया है। अनुसूइया अपने पालतू कुत्ते को रोज़ाना कार्यालय लेकर आती थी। इस दौरान कार्यालय में तैनात होमगार्ड के कई जवानों को कुत्ते ने काटा लिया था। जब कुत्ते के काटने पर होम गार्ड के जवान इसकी शिकायत करते तो उन्हें कड़ी फटकार लगाती थी।

इतना ही नहीं अनुसूईया रण सिंह साहू घायल होम गार्ड का जवान अपना इलाज सरकारी अस्पताल में करवाने को कहती और तो और अनुसूईया रण सिंह साहू अपने गृह रक्षा में तैनात जवान से खाना बनवाती थी। खाना खराब होने पर दंड के रूप में कभी मुर्ग़ा तो कभी चावल तो कभी शीशा का कटोरा मंगवाई थी। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित होमगार्ड के जवानों ने डीजी कार्यालय से किया था। अनुसूईया रण सिंह साहू के तबादले की खबर पाकर होमगार्ड के सभी पीड़ित जवान बेहद खुश है।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: