Wednesday, July 9, 2025

Latest News

Related Posts

दिलीप का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- बाबासाहेब का अपमान करने वाले आज लेकर घूम रहे हैं संविधान 

वैशाली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्थानीय विधायक अवधेश सिंह भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के इतिहास पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है। बाबा भीमराव अंबेडकर, जो गरीबों के मसीहा थे, उन्हें चुनाव में हराने का काम किया।

दिलीप का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- बाबासाहेब का अपमान करने वाले आज लेकर घूम रहे हैं संविधान 

दिल्ली में 2 गज जमीन नहीं दी गई कि शव को दफनाया जा सके – BJP के प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने बाबासाहेब की मृत्यु के बाद की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में दो गज जमीन नहीं दी गई कि शव को दफनाया जा सके। बाबा भीमराव अंबेडकर की पत्नी ने मुंबई में ले जाकर शव को दफनाया। लेकिन कांग्रेसियों ने दो दिन बाद ही जहाज के भाड़े का नोटिस भेज दिया। उनकी पत्नी रोती रहीं और बिलबिलाती रहीं। क्या यही भीमराव बाबा का सम्मान कांग्रेस करती है।

यह भी देखें :

जब कांग्रेस का कोई मरता है तो दिल्ली में 50 एकड़ में स्वागत बनाया जाता है – दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के दोहरे मापदंड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब कांग्रेस का कोई मरता है तो दिल्ली में 50 एकड़ में स्वागत बनाया जाता है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया और आज वही पार्टी संविधान लेकर घूमती है। दिलीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जब मोदी की सरकार बनी तब 2016 में बाबा भीमराव अंबेडकर का स्मारक बनाया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सरकार ने बाबासाहेब के योगदान को सम्मान देने का काम किया है।

यह भी पढ़े : ‘महारानी’ जो बना रहीं हैं महिलाओं की नई पहचान

दिवेश कुमार की रिपोर्ट