Ranchi : पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी

Ranchi

Ranchi : लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। इस बार पूरे देश मे सात चरणों में लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ। वहीं झारखंड में चार चरणों में चुनाव पूरा हुआ। चुनाव खत्म होने के बाद सभी ईवीएम और बैलेट पेपर को स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

ये भी पढ़ें-इस बार ईवीएम से पहले आएंगे पोस्टल बैलेट के परिणाम-मुख्य चुनाव आयुक्त 

कल 8 बजे से शुरु होगा मतगणना

बता दें कि कल यानि की 4 जून को लोकसभा चुनाव का मतगणना होना है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इसको लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी रांची के पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election को लेकर महुआ मांझी का बड़ा दावा, पढ़िए क्या कहा… 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य की मुआयना किया। उन्होंने कल होने वाली काउंटिंग से पहले ऑफिसर्स को ब्रीफ किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने व्यवस्था और समन्वय को लेकर जानकारी भी दी। वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से होगी।

 

Share with family and friends: