बाढ़ : सोमवार से शुरू हो रहा महापर्व छठ को लेकर गंगा घाट पर युद्धस्तर पर साफ-सफाई किया जा रहा है. वहीं निरीक्षण करने रविवार को पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह बख्तियारपुर पहुंचे. जहां वे अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार और स्थानीय विधायक अनिरुद्ध यादव के साथ प्रखंड क्षेत्र के रानीसराय, सीढ़ी घाट, ग्यासपुर और सुंदरपुर गंगा घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दलदली-घाटों की मरम्मत्ति, खतरनाक घाटों पर गंगा नदी में बांस की बैरिकेडिंग समेत कई दिशा निर्देश दिए.
रिपोर्ट : अनिल कुमार