पटना : राजधानी पटना से है जहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा प्रदूषण को नियंत्रण रखने के लिए पटाखों पर रोक लगाई गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा पटाखों पर प्रतिबंध लगा है। वहीं पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जो रोक लगाई गई है उसका हम लोग अनुपालन करवा रहे हैं। मुख्य रूप से पटना सिटी इलाके में पटाखों का भंडारण होता है उसकी जांच चल रही है। जांच के लिए पांच टीम बनाई गई है और नियंत्रण जांच की जा रही है। जो वायलेशन पाया जा रहा है उसे सील भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन की नजर है। इसको अनुपालन करवाया जाएगा।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट