Monday, August 18, 2025

Related Posts

DM ने कहा- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी में कराया जा रहा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य

सीतामढ़ी : मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय के द्वारा समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने बाजपट्टी विधानसभा के तीनों प्रखंडों के BLO को दिया प्रशिक्षण

सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के सम्राट अशोक भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने बाजपट्टी विधानसभा के तीनों प्रखंडों के बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सभी बीएलओ को घर-घर जाकर पात्र नागरिकों का सत्यापन कर नाम जोड़ेंगे और अपात्र नागरिकों का नाम हटाएंगे। इस अभियान का मकसद निर्वाचक नियमावली को शुद्ध ,अद्यतन और विश्वसनीय बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने बाजपट्टी विधानसभा के तीनों प्रखंडों के BLO को दिया प्रशिक्षण

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले आयोग वोटरों का कर रही है सत्यापन, पटना DM ने क्या कहा…

अमित कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe