DM-SP ने बाजार समिति आरा स्थित वज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

आरा/मोतिहारी : भोजपुर जिला के निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक श्री राज द्वारा संयुक्त रूप से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत बाजार समिति आरा स्थित वज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।

DM-SP ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए

इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। मतगणना के दिन यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण की उत्कृष्ट व्यवस्था की जाए। परिसर में बिना अनुमति किसी के भी प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है तथा विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों का नाम एवं विवरण पंजी में अंकित किया जा रहा है।

Bhojpur DM SP 1 22Scope News

वज्रगृह परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ CCTV निगरानी प्रणाली की भी व्यवस्था है

अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का सतत अवलोकन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। वज्रगृह परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को भी सक्रिय रखा गया है। ताकि संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, नोडल पदाधिकारी वज्रगृह कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Bhojpur DM SP 2 22Scope News

चुनाव के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शहर में शांति और सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चुनावी रंजिश या आपसी विवाद को रोकने के लिए वरीए अधिकारी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर उतरा और शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों व संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

SP स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के तमाम संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है

थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के तमाम संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव के बाद किसी प्रकार का विवाद या तनाव उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून-व्यवस्था भंग करने या चुनावी रंजिश में उलझने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में नगर थाना की पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवान भी शामिल रहे।

Motihari 22Scope News

चौक-चौराहों, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, अस्पताल क्षेत्र व अन्य प्रमुख जगहों से होकर किया मार्च

इस दौरान पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, अस्पताल क्षेत्र और अन्य प्रमुख जगहों से होकर मार्च किया। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रही। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम जनता में विश्वास कायम रखने और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देने के लिए उठाया गया है कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग करें। फ्लैग मार्च के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि चुनावी माहौल के बाद भी शहर में अमन-चैन और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर आचार संहिता से संबंधित केस दर्ज…

नेहा गुप्ता और सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img