मंत्री Irfan Ansari ने मेडिकल कॉलेज, पेसा कानून, नगर निकाय चुनाव और हाथियों के बढ़ते आतंक पर सरकार का पक्ष रखा, कहा हेल्थ में राजनीति बंद हो
रांची: झारखंड सरकार के मंत्री Irfan Ansari ने राज्य के कई संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने पेसा कानून, मेडिकल कॉलेज, नगर निकाय चुनाव और हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनहित के फैसलों के साथ आगे बढ़ रही है और इन पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
पेसा कानून लागू होने से आदिवासियों में उम्मीद
मंत्री इरफान Irfan Ansariने कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार पेसा कानून को महागठबंधन सरकार ने लागू किया है, जो आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून में शुरुआती दौर में कुछ खामियां हो सकती हैं, लेकिन सरकार उन्हें सुधारने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी साफ किया है कि जहां भी संशोधन की जरूरत होगी, उसे कैबिनेट के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
Key Highlights
• पेसा कानून लागू होने से आदिवासी समाज में उत्साह
• हाथियों के हमलों पर मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी
• निजी मेडिकल कॉलेज में 100 सीट से शुरुआत
• जल्द 250 सीट और आठ नए मेडिकल कॉलेज की योजना
• नगर निकाय चुनाव पर सरकार नियमों के तहत फैसला लेगी
हाथी के आतंक पर सरकार गंभीर, ट्रैकिंग से मिलेगी राहत
राज्य में हाथियों के हमलों में दो दिनों के भीतर 18 लोगों की मौत को गंभीर बताते हुए मंत्री Irfan Ansari ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग और वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों से लगातार संपर्क में रहकर हाथी की लोकेशन ट्रैक की जा रही है। जानकारी के अनुसार हाथी अपने बच्चे से बिछड़ गया है और इसी वजह से वह आक्रामक हो गया है। सरकार उसे सुरक्षित तरीके से नियंत्रित करने के उपायों पर काम कर रही है।
मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा विस्तार
Irfan Ansari ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 100 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है, जिसे अगले वर्ष 250 सीट तक बढ़ाया जाएगा। आने वाले समय में आठ नए मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी संस्थान भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह सुविधाएं मिलेंगी, जो अब तक केवल दूसरे राज्यों में देखने को मिलती थीं।
नगर निकाय चुनाव और ईवीएम पर भाजपा को जवाब
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की ईवीएम और दलीय आधार की मांग पर मंत्री Irfan Ansari ने कहा कि सरकार संविधान और नियमों के अनुसार चुनाव कराएगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में आदिवासियों के हितों की अनदेखी की गई थी, जबकि मौजूदा सरकार जनता के साथ खड़ी है।
Highlights

