खगड़िया : खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत स्थित केएमडी काॅलेज परिसर में मंगलवार को एआईएसएफ के अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा व अन्य युवाओं पर कर्मियों द्वारा लाठी घुमा दिखाकर दुर्व्यवहार करने से आक्रोशित दर्जनों छात्र छात्राओं ने मिल जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही प्राचार्य कार्यालय में घुसकर विरोध जता शांतिपूर्ण तरीके से सवाल जवाब भी किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल ने कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्राचार्य होश में आओ, गुंडागर्दी करने वाले कर्मी को संरक्षण देना बंद करो इत्यादि गगन भेदी नारे लगाते हुए प्राचार्य कक्ष को घेर लिया। सोमवार केएमडी कॉलेज में एक छात्र नेता व अन्य के साथ कॉलेज कर्मी के द्वारा दुर्व्यवहार और लाठी दिखाकर गुंडागर्दी किया गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल की गई थी। जिसके खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फैडरेशन से जुड़े दर्जनों छात्र छात्राएं ने विरोध प्रदर्शन कर लाठीबाज कर्मी पर ठोस कार्रवाई की मांग किया।
मौजूद राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने संबोधन में कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रहे हैं प्रश्न पत्र लीक और धांधली से शिक्षा का महत्व दिन पर दिन घटते जा रहा है। एक तरफ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत तीन साल के बदले चार साल का स्नातक कोर्स करके शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त किया है। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की स्वायत्त को छीनकर उसे पंगू बना दिया। इसके खिलाफ 25 जुलाई को हमारा संगठन अपने राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर विधानसभा मार्च करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का एक-एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। उसके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या घटना हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
राज्य संयुक्त सचिव सुधीर कुमार और बिहार राज्य कार्यकारणी सदस्य अमरेश कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासन गुंडे और दलाल तत्वों को संरक्षण देना बंद करें, नहीं तो आज हम लोग शांतिपूर्ण आंदोलन किए हैं। आगे आने वाले दिनों में रोशपूर्ण आंदोलन करेगा, जिसकी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि मैं विश्व विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अभाव के कारण कॉलेज का पठन-पाठन बंद है। ये शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने का अड्डा बन चुका है । इसके खिलाफ आम छात्रों को गोलबंद होने का अपील हमारा छात्र संगठन करता है।
जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के शिक्षा विरोधी, छात्र विरोधी, कर्मियों की दलाली और गुंडागर्दी किसी आम छात्रों के साथ हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्र हित में हमारा संगठन हमेशा ऐसे तत्वों से निपटते आया है। ऐसे तत्वों पर कॉलेज प्रशासन नकेल कसे नहीं तो हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई अख्तियार करेगा।जवाब में प्राचार्य अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि कर्मी द्वारा छात्र नेता व अन्य के साथ दुर्व्यवहार किए जाने से मुझे भी दुख है। उनके तरफ से मैं माफी मांगता हूं और भरोसा रखिए आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होगी। शेष काॅलेज में पाए जा रही अन्य व्यवस्थाएं कमियां को भी अविलंब सुधार की जाएगी।
यह भी पढ़े : खगड़िया में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं से मिलकर दिए टास्क
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजीव कुमार की रिपोर्ट