आरओबी निर्माण के लिए तैयार किया गया डीपीआर वित्त विभाग को भेजा गया

रांची: चुटिया इलाके में स्थित केतारी बगान से नामकुम-रांची रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण किया जाएगा।

पथ निर्माण विभाग ने आरओबी निर्माण के लिए तैयार किया गया डीपीआर वित्त विभाग को भेजा है। उसके बाद स्वीकृति मिलने पर संभावित है कि इस परियोजना को अगली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्राप्त हो कती है। विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि इस रेल ओवर ब्रिज का निर्माण करने के लिए 4480.82 लाख रुपये की योजना बनाई गई है।

केतारी बगान रेलवे फाटक के चौड़ीकरण के बाद भी वहां रोजाना जाम लगता है, जिससे लोग ऑफिस या अन्य गंतव्यों तक देर से पहुंचते हैं।

यह आरओबी नहीं रहने के कारण लाखों की आबादी को परेशान कर रहा है, और इस पर कई बार से सरकार से फ्लाईओवर निर्माण की मांग की गई है।

सांसद रांची संजय सेठ ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार के अधिकारियों से चर्चा की है और केंद्र ने इस पर बजट स्वीकृत किया है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रांची दौरे के दौरान आरओबी बनाने की बात की थी।

अब जब सरकार से मंजूरी मिलेगी, तो इस निर्माण के लिए रास्ता साफ होगा। पथ निर्माण विभाग इसके बाद टेंडर और अन्य प्रक्रियाओं को शुरू कर, निर्माण कार्य को प्रारंभ करेगा।

Share with family and friends: