Sunday, September 7, 2025

Related Posts

शिवहर सांसद के घर पर चालक ने की सेंधमारी,लाखों की चोरी पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: बीजेपी सांसद ने चालक पर चोरी का आरोप लगाया है. इस घटना में सांसद के घर से 24 लाख रूपए की संपत्ति की चोरी हुई है. शिवहर से बीजेपी सांसद रामा देवी के आवास पर  चालक अशोक राय ने सेंधमारी कर 24 लाख रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. चालक ने डुप्लीकेट चाभी बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है. डुप्लीकेट चाभी के सहारे उसने अलमीरा को खोलकर 7.50 लाख रूपए कैश और 16 लाख से अधिक के गहने की चोरी की. यही नहीं अलमीरा से कीमती स्टोन और कागजात भी चुरा लिए. इस घटना की जानकारी सांसद रामा देवी ने दिया है. उन्होंने इस घटना में मुजफ्फरपुर जिले के हथोड़ी थाना में चालक अशोक राय को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक राय सासंद के घर 15-16 साल से काम कर रहा था. उसके साथ हाऊस गार्ड राहुल यादव पर भी साठ-गांठ का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में उन्होंने सिर्फ चालक का नाम दिया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में भी उनके आवास पर उसने ही चोरी की थी. जिसका केस बाराखम्मा थाना में 21 दिसंबर को दर्ज कराया गया है. भाजपा सांसद ने कहा कि चालक अशोक उनके यहां पिछले 16 साल से काम कर रहा था और उसपर काफी विश्वास करती थी. इसी का उसने नाजायज फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि 06 दिसंबर को उन्हें लोकसभा के सत्र में भाग लेने जाना था, चालक ने उन्हें पटना एयरपोर्ट पर छोड़ दिया और वहां से ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर आया. पूर्व में उसके पास घर की चाभी रहती थी और 06 दिसंबर को वह सांसद को मेन चाभी देकर डुप्लीकेट की लेकर ब्रह्मपुरा स्थित आवास पर आया था. इसी से मेन गेट, कमरा और अलमीरा खोलकर चोरी किया और वहां से भाग निकला.

यह मामला जनप्रतिनिधी के घर में हुई चोरी से जुड़ा है. मामले को लेकर सांसद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

बालूमाथ-हेरहंज पांकी सड़क पर शव को रख प्रदर्शन, मॉब लीचिंग कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe