नई दिल्ली: लाहौर से आई ताजा रिपोर्ट्स ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। वाल्टन एयरपोर्ट के आसपास बुधवार रात जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद पूरे इलाके में सायरन गूंजने लगे। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाकों की तासीर इतनी तेज थी कि रिहायशी इलाकों में लोग घर छोड़कर सड़कों पर निकल आए। स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, इन धमाकों के पीछे ड्रोन विस्फोट की आशंका जताई जा रही है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां इसे सेना की आंतरिक एयर ड्रिल्स के दौरान हुई चूक बता रही हैं।
इस बीच पाकिस्तान की मीडिया में कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें भारी नुकसान और लोगों के बीच दहशत का माहौल दिखाया जा रहा है। हालांकि इन वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले भी पाकिस्तान में पुराने वीडियो के जरिए फेक नैरेटिव सेट करने के मामले सामने आ चुके हैं।
भारतीय पक्ष की ओर से फिलहाल किसी भी तरह के नए ऑपरेशन या हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारत की सैन्य कार्रवाई सीमित और रणनीतिक थी, जिसमें देश की सीमा के भीतर रहकर ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत ने ऑपरेशन “सिंदूर” के तहत नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था और अब सरकार के सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान की ओर से यदि कोई दुस्साहसिक कदम उठाया गया, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। रक्षा ब्रीफिंग में बताया गया कि कुल 21 टारगेट्स की जानकारी भारतीय एजेंसियों के पास है और अभी 12 ठिकाने और बाकी हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर निशाना बनाया जा सकता है।
लाहौर में धमाकों के बाद से क्षेत्र में तनाव और सस्पेंस दोनों बढ़ गए हैं। क्या यह पाकिस्तान के भीतर की सैन्य ड्रिल्स का हिस्सा है या फिर कोई बड़ी घटना हुई है? इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की ओर से यदि कोई “मिसएडवेंचर” हुआ तो कार्रवाई और भी बड़ी होगी।