वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और राज्य में शराब का सेवन और कारोबार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इस बीच शराबी और करोबारियों का मनोबल भी सातवें आसमान पर है। उनका मनोबल कुछ इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूकते। ताजा मामला है पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की।
वैशाली के राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शराबी हंगामा कर रहे हैं। हंगामे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शराबियो ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में डायल 112 टीम के पुलिसकर्मी राकेश कुमार ने बताया कि राघोपुर पश्चिमी स्थित राजेश्वर चौक के समीप हंगामा और लड़ाई झगड़ा की सूचना मिली थी। मामले की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो सभी शराबी एक साथ पुलिस पर हमला कर दिया और लाठी डंडे से मारने लगे। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Pandit Rajkumar Shukla की 149वीं जयंती मनाई गई, भारत रत्न की मांग…
चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Raghopur Raghopur
Raghopur
Highlights
















