Sunday, September 28, 2025

Related Posts

शराबी बेटे ने पिता की पीट-पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रांची: रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार रात लगभग 11 बजे एक शराबी बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बुढ़मू गांव की है, जहां आरोपी चंदन ठाकुर ने घरेलू विवाद के दौरान अपने 65 वर्षीय पिता जयपाल ठाकुर की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, जयपाल ठाकुर रात का खाना खाकर अपनी बहू के साथ सो रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत चंदन घर पहुंचा और पत्नी व पिता से गाली-गलौज करने लगा। हल्ला सुनकर दोनों जाग गए। पत्नी किसी तरह घर से भाग निकली, लेकिन चंदन ने अपने पिता से मारपीट शुरू कर दी, जिससे जयपाल ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही बुढ़मू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी चंदन ठाकुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि चंदन अक्सर शराब के नशे में अपने परिजनों के साथ मारपीट करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe