लगातार बारिश होने से गंगा नदी उफान पर, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

भागलपुर : भागलपुर जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में 48 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है, जिससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भागलपुर जिले के दियारा क्षेत्र में काफी तेजी से गंगा के पानी का फैलाव हो रहा है। जिसके बाद दियारा के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने-अपने घरों से मवेशी और जरूरी सामान के साथ रवाना हो रहे हैं।

इस दौरान दियारा को भागलपुर शहरी क्षेत्र से जोड़ने के लिए एकमात्र उपाय नाउ और डेंगी का सहारा बच गया है। लोग अपना जान जोखिम में डालकर दियारा से भागलपुर पहुंच रहे है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कौन है बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है। अगर जिला प्रशासन और सरकार उनकी मजबूरियों पर ध्यान दे तो उनका भला हो सकता है और हजारों की आबादी खुशहाल हो सकती है।

https://22scope.com/devotees-upset-due-to-water-logging-in-dudhaila-kali-sthan-temple-complex-of-bhagalpur/

अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Share with family and friends: