देश में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने से दरभंगा एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता, दो मेडिकल ऑफिसर तैनात

दरभंगा : करोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दरभंगा हवाई अड्डे में अलर्ट जारी किया गया है. हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि विदेश से आने वाले लोगों की जांच होगी. संबंधित लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा. एयरपोर्ट पर दो मेडिकल ऑफिसर को विशेष टीम के साथ तैनात किया गया है. वहीं जिले में भी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को भी इस संबंध में कई निर्देश दिए गए हैं.

22Scope News

एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसएम आलम ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी दरभंगा के निर्देश पर दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जो दो पालियों में एयरपोर्ट पर तैनात की गई है. जो बाहर से आये हर लोगों की एनटीपीसीआर कर उन्हें बाहर जाने दिया जाता है. अभी तक कोई नहीं मिला है.

बाहर से आने वाले यात्रियों ने राज्य सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए कोरोना के रोकथाम के लिए इसे जरूरी बताया. दरभंगा के पूर्व सांसद सह पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आज़ाद ने कहा कि मैं अभी दिल्ली से आ रहा हूँ. हमने कोविसिल्ड के दोनों टीके लगा लिए हैं. हमने बाहर निकलते ही देखा डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है. एक भारतीय होने के नाते हमने भी अपनी जांच करा ली. एयरपोर्ट डायरेक्टर मनीष कुमार ने मोबाइल पर बताया कि कर्नाटक में मिले दो मरीजों के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर हमने दरभंगा एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों को बिना जांच कराए जाने से रोकने के लिए सारी व्यवस्था कर दी है, जिसका पालन कराया जा रहा है.

रिपोर्ट: रवि झा

दरभंगा के महापौर, उप महापौर को किया गया पदमुक्त

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *