रिपोर्टः जया पांडे/ न्यूज 22 स्कोप
Highlights
लातेहार: सदर अस्पताल की लापरवाही की खबर तो अक्सर सामने आती रहती है। वैसा ही एक मामला आज अहले सुबह आई है। एक ओर जहां लोग मौसम बदलाने के कारण विभिन्न बीमारियों के चपेट में आ रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ इन बीमारियों के उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह लापरवाह नजर आ रहे है। सदर अस्पताल की लापरवाही आलम यह है कि यहां एक मरीज सुबह 5 बजे से अपनी बेटी के इलाज के लिए परेशान है। लेकिन पर्ची काउंटर बंद रहने के कारण डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। जिसके वजह से मरीज प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराने को मजबूर है।
पर्ची काउंटर बंद होने से डाॅक्टर ने इलाज के लिए किया मना
संजय प्रजापति अपने बेटी की इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। इलाज कराने के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे लेकिन पर्ची काउंटर बंद होने कारण डॉक्टर ने इलाज और दवा लिखने से मना कर दिया। इसके बाद संजय प्रजापति ने अस्पताल प्रबंधक के कई अधिकारियों को फोन भी किया। इसके बावजूद किसी प्रकार की पहल विभाग के अधिकारियों की तरफ से नहीं दिखी। इस तरह की लापरवाही अस्पताल प्रबंधन, जिला प्रशासन तथा सरकार को कहीं ना कहीं ठेंगा दिखाने का काम कर रही है।