डिजीटल डेस्क : चक्रवात DANA के असर से दक्षिण बंगाल में भयंकर तूफान-बारिश की आशंका, 190 ट्रेनें कैंसिल। बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में बने चक्रवाती तूफान दाना के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार सुबह से हाई अलर्ट जारी है। माइक से घोषणा कर सभी को अपने घरों में रहने की अपील की गई है।
Highlights
बृहस्पतिवार सुबह से ही दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। उसी के मद्देनजर बृहस्पतिवार रात से को कोलकाता के सियालदह स्टेशन से चलने वाले 190 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
कोलकाता में पुलिस की अपील – चक्रवात में घर से बाहर ना निकलें
मौसम विभाग लगाताल बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तटों से टकराने को बढ़ रहे चक्रवाती DANA के संबंध में लगातार अपडेट जारी कर रहा है। मौसम विभाग ने DANA के असर से एडवांस में ही दक्षिण 24 परगना और कोलकाता समेत कई जिलों में बुधवार शाम से ही बारिश का क्रम शुरू होने की आशंका जाहिर कर दी है।
कोलकाता, हावड़ा आदि में आसमान में DANA के एडवांस असर को देखा जा रहा है क्योंकि अचानक बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं। पश्चिम बंगाल में पर्यटन के लिहाज से हमेशा चहलपहल वाले दीघा में होटलों को खाली करवा दिया गया हैं। पर्यटकों को समय रहते ही सुरक्षित ठिकानों के लिए भेज दिया गया है।
सागरद्वीप में स्थानीय वाशिंदों के साथ ही श्रद्धालुओं को समय रहते ही सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया। कोलकाता में पुलिस ने लोगों को अलर्ट करने का मोर्चा संभाला। माइक से घोषणा कर लोगों को अपने घरों में ही DANA के असर रहने तक बने रहने को कहा जा रहा है।

बृहस्पतिवार रात 8 बजे के बाद 14 घंटे तक के लिए सियालद साउथ में स्थगित रहेंगी 190 ट्रेनें
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है और इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग से मिले DANA संबंधी अप़डेट के बाद बुधवार को पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने DANA चक्रवात के मद्देनजर 24 और 25 अक्टूबर को 190 रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया है।
बुधवार को सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार की सुबह तक 14 घंटे सियालदह के साउथ सेक्शन में ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि हासनाबाद शाखा में भी लोकल ट्रेन सेवाएं इस दौरान बंद रहेंगी।
डीआरएम निगम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 8 बजे सभी गंतव्य स्टेशनों के लिए सियालदह साउथ सेक्शन में आखिरी ट्रेनें रवाना होंगी। उसके बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे तक ट्रेनें संचालित नहीं होंगी।