नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। तीन सीटों पर एवीबीपी के उम्मीदवार जीते तो वहीं एक सीट पर एनएसयूआई की उम्मीदवार की जीत हुई है। अध्यक्ष पद पर एवीबीपी के तुषार डेढा ने जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सुशांत धनखड़ विजयी हुए जबकि सचिव पद पर एवीबीपी के अपराजिता ने बाजी मारी। वहीं सयुंक्त सचिव पद पर एबीवीपी के ही सचिन बैसला ने जीत दर्ज की।
https://22scope.com/chaff-trader-ajay-patel-shot-dead-4-arrested/