Petrol Diesel Price: महंगाई पर मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक ! जानें नई कीमत

नई दिल्ली : Petrol Diesel Price: महंगाई पर मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक- केंद्र सरकार ने

पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती की है.

शनिवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये टैक्स घटाया है.

जिसके बाद पेट्रोल में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है.

इस कटौती के बाद लोग इसे मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं.

वहीं राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं.

केरल सरकार ने घटाई कीमत

केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के एलान के बाद केरल सरकार ने भी राज्य कर में पेट्रोल और डीजल पर क्रमशरू 2.41 रुपये और 1.36 रुपये की कटौती की घोषणा की है. केरल में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117.17 रुपये हैं, वहीं डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर है.

राजस्थान में घटे दाम

राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर देने का ऐलान किया है. जिसके बाद अब राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर और डीजल 109 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

झारखंड सरकार ने कटौती से किया इंकार

झारखंड सरकार ने फिलहाल वैट की दरों में कटौती करने की कोई योजना नहीं बनाई है. वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव का कहना है कि झारखंड में पहले से ही पेट्रोल सब्सिडी योजना प्रभावी है. उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार सीधे वैट की दरों में कमी करने पर कोई विचार नहीं कर रही है.

गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही मोदी सरकार- वित्त मंत्री

बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है. उन्होंने कहा है कि दुनिया इस वक्त मुश्किल वक्त से गुज़र रही है. विश्व कोरोना महामारी से उबर ही रहा था कि यूक्रेन संकट आ खड़ा हुआ, जिससे सप्लाई चेन और कई सामानों की शॉर्टेज हुई है. इसके कई देशों में महंगाई और आर्थिक संकट पैदा हुए हैं.

जानें प्रमुख शहरों के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर तो डीजल 93.52 प्रति लीटर मिल रहा है.
  • मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये तो डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
  • चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 हैं तो डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं.
  • कोलकाता में इस वक्त पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 92.72 रुपये प्रति लीटर है.
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये तो डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है.
  • पटना में इस वक्त पेट्रोल के दाम 107.24 प्रति लीटर हैं तो डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर.
Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − ten =