Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

 ईडी का दावा: अभिषेक ने कबूला-हेमंत के निर्देश पर जमीन हड़पने में की थी मदद

रांची: बड़गाई अंचल बरियातू की 8.86 एकड़ हड़पने के मामले में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें सनसनीखेज खुलासे हुए है। चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि  हेमंत सोरेन के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने इस जमीन को हड़पने में हेमंत की मदद की।

अभिषेक ने 18 मार्च को पूछताछ में स्वीकार किया था कि हेमंत के निर्देश पर ही सीएमओ में कार्यरत अपने पीए उदय शंकर को इस जमीन की मापी कराने और उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था।

इसके बाद उदय शंकर ने बड़गाई के तत्कालीन सीओ मनोज कुमार को उस जमीन का सत्यापन करने को कहा। फिर मनोज ने भानु प्रताप को सीएमओ के उस आदेश को निष्पादित करने का निर्देश दिया था।

अभिषेक ने हेमंत की दो अन्य अचल संपत्तियों का भी खुलासा नासा किया है। उसने उदय शंकर को उन दोनों संपत्तियों का भी सत्यापन करने का निर्देश 12 अक्टूबर 2022 को वॉट्सएप पर दिया था। उसने बताया कि भानु प्रताप इन संपत्तियों पर अवैध कब्जे से जुड़ी गतिविधियों में हेमंत की मदद कर रहा था।

ईडी ने कोर्ट को बताया है कि बरियातू की यह जमीन वर्ष 2010 से ही हेमंत सोरेन के कब्जे में थी। वह इस जमीन पर कानूनी रूप से कब्जा लेने के लिए फर्जी कागजात बनाना चाहते थे।

इसके लिए आर्किटेक्ट विनोद कुमार की सलाह पर वहां बैंक्वेट हॉल बनाने की योजना बनाई थी। इस जमीन की कीमत करीब 31 करोड़ रुपए है, जिसे ईडी ने
जब्त कर लिया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe