रांचीः जमीन घोटाले मामले में बड़गाईं सीआई भानू प्रताप की रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ गई है। आज भानू प्रताप की कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने भानू प्रताप की रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है।
आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किये गए थे
मालूम हो कि बीते दिनों ईडी को पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिनों का रिमांड मिला था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री पर विवादित टिप्पणी मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने….
जमीन घोटाले मामले में पूछताछ हो रही थी। सरकारी जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी और मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ के आरोप में भानू प्रताप पहले ही गिरफ्तार हुए थे। 13 अप्रैल को ईडी ने भानू प्रताप को गिरफ्तार किया था।