रांचीः अवैध खनन मामले में जांच कर रही ईडी ने साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साह को समन भेजा है. ईडी ने कृष्णा साह को रांची जोनल कार्यालय में 5 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. ईडी कृष्णा साह से अवैध खनन को लेकर पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार साहिबगंज में खनन स्थल पर ड्रिलिंग के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी. रांगा थाने क्षेत्र के चंपांडेय पहाड़ी पर खनन के दौरान यह घटना हुआ था. ईडी को आशंका है कि यह अवैध खनन कृष्णा साव ने किया था. इससे पूर्व जुलाई 2022 को कृष्णा साव के ठीकने ओर ईडी ने छापेमारी की थी.