रांची: ईडी अब सुप्रियो भट्टाचार्य को जल्दी ही समन भेजेगा। इसको लेकर ईडी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
झामुमो नेता अंतू तिर्की के मोबाइल में मिले ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के वॉट्सएम मैसेज को लेकर पूछताछ हागी।
बड़गाई अंचल में हुए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मनी लाउंडिंग के तहत अनुसंधान के दौरान अंतू तिर्की सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
अंतू तिर्की को रिमांड पर लेकर ईडी ने लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान ईडी को अंतू के मोबाइल की जांच में जमीन घोटाले के अलावा कई और चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी थी।
इसमें सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी जानकारी थी। इस संबंध में ईडी ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट को भी जानकारी दी है।
अंतू तिर्की के चैट के मुताबिक उसने सुप्रियो भट्टाचार्य को ट्रांसफर- पोस्टिंग के लिए वॉट्सएप मैसेज किया था। मैसेज में लिखा था कि खूंटी के तत्कालीन डीसीएलआर जितेंद्र मुंडा को रांची डीएलएओ बनवाना है।
अब इसी चैट के संबंध में सुप्रियो भट्टाचार्य से ईडी समन कर पूछताछ की तैयारी में है। अंतू तिर्की से पहले जमीन घाटोला के एक अन्य आरोपी आर्किटेक्ट बिनोद सिंह के मोबाइल से भी ईडी को ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित वॉट्सएप मैसेज मिले थे।
जिसमें बिनोद सिंह ने डीसी और जेल अधीक्षक के पद पर पोस्टिंग कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मैसेज भेजा था।