रांचीः इडी की टीम एक बार फिर संजीव लाल के नौकर जहांगीर अंसारी के फ्लैट पर पहुंची जहां से छह मई को 32.20 करोड़ रुपये मिले थे।
इडी को पूछताछ में जानकारी मिली थी की उक्त फ्लैट में छिपाकर कुछ और दस्तावेज रखे हुए है। उसी की तलाश में इडी की टीम शुक्रवार को एक बार फिर जहांगीर के फ्लैट पर पहुंची थी।
छह मई को फ्लैट में छापेमारी के बाद ED ने उसे सील कर दिया था। जिस फ्लैट में रुपये बरामद किए गए थे, उसे संजीव लाल ने सिर्फ पैसे रखने के लिए ही अपने नौकर जहांगीर के नाम पर ले रखा था।
हरमू रोड में उक्त फ्लैट को ऐसे इलाके में लिया गया था जहां किसी बाहरी व्यक्ति का ध्यान तक नहीं जा सकता था, कि वहां इतनी बड़ी रकम रखी जा रही है।