विष्णु अग्रवाल व अन्य 3 लोगों से ईडी आज करेगी पूछताछ

जमीन घोटाले मामले में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल समेत तीन अन्य से ईडी आज पूछताछ करेगी. सभी को आज सुबह 10:30 में ईडी कार्यालय बुलाया गया है. ईडी कार्यालय में छवि रंजन के सामने विष्णु अग्रवाल, जमीन कारोबारी लखन सिंह, राजेश राय व भरत प्रसाद शामिल होंगे.

इन तीनों आरोपियों के ठिकानों पर ईडी ने पिछले दिनों छापेमारी भी की थी. जमीन घोटाले मामले में ईडी ने आईएएस छवि रंजन समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि इस मामले में विष्णु अग्रवाल, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची, रांची के पूर्व सब रजिस्टार घासीराम पिंगूआ, वर्तमान सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के ठिकानें पर ईडी ने पिछले साल चार नवंबर को छापेमारी की थी. बरियातू थाना में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी. मामले में विष्णु अग्रवाल की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध पाई गई है.

Share with family and friends: