रांचीः JSSC पेपर लीक मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था। छात्रों ने इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी। सरकार ने उनकी ये मांग सुन ली है।
ईडी ने थाने से एफआईआर की कॉपी मांगी है
अब JSSC पेपर लीक मामले की ईडी जांच करने वाली है। इस मामले को लेकर ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर जेएसएससी की ओर से नामकुम थाना में दर्ज करायी गयी एफआईआर की कॉपी मांगी है।
ये भी पढ़ें- नशेड़ियों और अड्डेबाजी करने वालो की अब खैर नहीं-सिटी डीएसपी
दरअसल जेएसएससी की ओर से आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) 2023 का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। जिसके बाद छात्रों ने जोर-शोर से धरना प्रदर्शन किया था।