सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का दूसरा समन, 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा

रांची: सीएम हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहे गए हैं। ईडी सीएम से उनकी और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करने के इरादे से दुसरा समन भेज है।

इस समन के पीछे का कारण अवैध खनन मामले से जुड़ा है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन के नाम पर सेना की जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप लगा है। इस मामले की जांच दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर शुरू की गई थी। इसके बाद, ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

ज्ञात है कि सीएम हेमंत सोरेन ने पहले समन का जवाब देते हुए कानूनी सलाह लेने का इरादा जताया था और उन्होंने ईडी के समक्ष एक खुली चिट्ठी लिखकर अपना इरादा जाहीर कर दी थी।

 

Share with family and friends: