मंत्री जगरनाथ महतो सहित पांच लोगों के खिलाफ गबन का आरोप
धनबाद : सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित पांच लोगों के खिलाफ रुपए गबन का आरोप लगा है. झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के प्राचार्य डेगलाल राम ने गबन का शिकायतवाद दायर किया है. इससे पहले भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर गबन का आरोप लग चुका है.
इन लोगों पर लगा है आरोप
डेगलाल राम ने वर्ष 2017 में 27 लाख रुपये गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. डेगलाल ने मंत्री जगरनाथ महतो के अलावा पूर्व प्राचार्य फूलचंद राम महतो, पूर्व प्रधानाध्यापक आजाद हिंद उच्च विद्यालय गोमो के रामेश्वर प्रसाद यादव, झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के भूगोल विभाग के पूर्व व्याख्याता प्रताप कुमार यादव, झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के इतिहास विभाग के व्याख्याता और गिरिडीह स्थित इसरी बाजार के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पूर्व प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह के खिलाफ भी शिकायत की है.
एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में शिकायत
निमियाघाट निवासी झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के प्राचार्य डेगलाल राम ने धनबाद एमपी-एमएलए विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में दायर शिकायतवाद में आपसी षड्यंत्र कर दो करोड़ 29 लाख 63 हजार 21 रुपया 94 पैसा के गबन का आरोप लगाया है.
शिक्षा मंत्री ने आरोप को बताया झूठा
गबन के आरोप में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जिस प्राचार्य ने इन पर गबन का आरोप लगाया है सबसे पहली बात तो वह प्राचार्य नहीं है. उन्हें 2008 में बर्खास्त किया गया था. और कॉलेज का लेटर पैड यूज करने के कारण 4 महीने तक प्राचार्य डेगलाल राम जेल में बंद थे. वो प्राचार्य नहीं हैं, फर्जी प्राचार्य है, और पिछले बार जो आरोप लगाया गया था आरोप गलत था, उन्होंने कहा कि अगर कोई आरोप लगाएगा तो क्या वह सही हो जाएगा.
इन लोगों ने ऐसे निकाली सरकारी राशी
प्राचार्य डेगलाल राम के वकील राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि प्राचार्य डेगलाल राम को उच्च न्यायालय से भी आदेश प्राप्त हो गया था. उनके हस्ताक्षर के बिना पैसा नहीं निकालने का आदेश मिला था. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी को दो करोड़ 29 लाख 63 हजार रुपए मिला था. जो विभिन्न मदों से आया था. लेकिन उस पैसे को मंत्री जगरनाथ महतो सहित उनसे जुड़े हुए लोगों ने कॉलेज के खाते में ना डालकर उनलोगों ने दूसरे खाते में मंगाया. ये लोग बिना सहमति के पैसे की निकासी की. इस संबंध में कई बार पूछताछ भी की गई, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. इन लोगों पर सरकारी राशी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. वकील राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि पूर्व में भी 27 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगा है. इसलिए झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के प्राचार्य डेगलाल राम ने धनबाद एमपी-एमएलए विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया है.
इसे भी पढ़ें : बूढ़ा तालाब के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल