रांची. देश के चौथे और झारखंड के पहले चरण के चुनाव के लिए सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू में शनिवार को चुनव प्रचार बंद हो जायेगा.
सभी क्षेत्र में शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, प्रत्याशियों डोर- टू-डोर प्रचार जारी रख सकेंगे.
13 मई को इन सभी क्षेत्रों में मतदान होना है. इसको लेकर राज्य के निवार्चन पदाधिकारी ने बताया कि बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी बूथों पर मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में इवीएम उपलब्ध करा दिये गये है.