पटना : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा करने लगी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पांचों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनरेश पांडे ने दावा किया कि पांच राज्यों में बीजेपी और एनडीए की हार होगी, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
आफताब आलम की रिपोर्ट