सुपौल : सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के काला गोबिंदपुर में एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार जीवछपुर निवासी मनोज मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं गणेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी गणेश कुमार को स्थानिय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसका इलाज जारी है। वहीं मनोज मुखिया के मौत के बाद स्थानिय लोगों एवं परिजनों ने शव को एसएच-91 पर रख स्टेट हाइवे को जाम कर दिया एवं वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे भीमपुर थाना पुलिस की लोगों ने एक नहीं सुनी और वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। वहीं भीमपुर थाना पुलिस द्वारा छातापुर सीईओ एवं बीडीओ को इसकी सूचना दी गई। लगभग दो घंटे बाद पहुंचे छातापुर बीडीओ डॉक्टर राकेश कुमार, सीओ राकेश कुमार ने जीवछपुर मुखिया शोभा देवी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। वहीं लगभग ढाई घंटे तक हुई जाम से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीडीओ ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई है और मृतक के पुत्र को विभाग में नौकरी लगवाई जाएगी और उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़े : Supaul के बोर्डिंग स्कूल में तीसरी क्लास के स्टूडेंट ने 9 साल के छात्र को मारी गोली
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
इमरान खान की रिपोर्ट