रांची: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 के टैरिफ प्रस्ताव पर हुई जनसुनवाई का बिजली उपभोक्ताओं ने विरोध किया है.
ये भी पढ़ें-आईपीएल के मिनी ऑक्शन में झारखंड के तीन खिलाड़ी बने करोड़पति
लोगों ने कहा कि जब उपभोक्ता को जनसुनवाई का लाभ ही नहीं मिलता, तो आयोग का क्या मतलब है.
नियामक आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया कि आयोग के एक भी निर्देश को बिजली वितरण निगम नहीं मानता, बल्कि गलत डाटा देकर घाटा बताता है और टैरिफ बढ़वा लेता है.
ये भी पढ़ें-थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला एक उग्रवादी गिरफ्तार, एके-47 बरामद
जनसुनवाई आइएमए परिसर में हुई. लोगों ने सिरे से वितरण निगम के प्रस्ताव को नकार दिया. मौके पर आयोग के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता, सदस्य (विधि) महेंद्र कुमार, सदस्य (तकनीक) अतुल कुमार व सचिव राजेंद्र नायक मौजूद थे.