झारखंड में बिजली की दरें बढ़ी, जानिए अब प्रति यूनिट कितना देना होगा बिल

झारखंड में बिजली की दरें

रांची. झारखंड में बिजली की दरें बढ़ गयी हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये प्रत यूनिट बिल देना होगा, जबकि शहरी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये प्रति यूनिट बिल देना होगा। बिजली की यह दरें 1 मार्च से लागू हो जाएगी।

कमर्शियल (रुरल) में 5.80 रुपये प्रति यूनिट की जगह 6.10 रुपये बिल लगेगा। फिक्स चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। वहीं कमर्शियल (अरबन) में 6.15 की जगह 6.65 रुपये प्रति यूनिट बिल लगेगा। फिक्स चार्ज में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

वहीं JBVNL ने 39.71 प्रतिशत टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने जांच के बाद 7.66 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाया। उपभोक्ता अगर 5 दिनों के अंदर बिल का भुगतान करेंगे तो उन्हें 2 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। तय समय पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ता को एक प्रतिशत की राहत मिलेगी।

Share with family and friends: