39.3 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचे एलन मस्क, सोशल मीडिया पर दिया ये कैप्शन

सैन फ्रांसिस्को : अपने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे से पहले एलन मस्क ने

बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय का दौरा किया.

यहां वह एक चीनी मिट्टी का सिंक हाथों में लेकर कार्यालय के हॉल में टहलते नजर आए.

मस्क ने खुद फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर इंक के मुख्यालय पहुंचने का अपना वीडियो ट्वीट किया है.

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का एलान किया था. हालांकि, उन्होंने

फिर डील को होल्ड कर दिया था. अब वो इस डील को क्लोज करने पर काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसे उन्होंने अपनी यात्रा को

एक अनुभव के रूप में वर्णित किया कि वह इस डील को पूरी तरह महसूस करने या

समझने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि टेस्ला के सीईओ के पास सप्ताह के

अंत तक या तो ट्विटर डील को पूरा करने या अदालत में मुकदमे का सामना करने का समय है.

ट्विटर पर लिखा- ‘चीफ ट्वीट’

एलन मस्क ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में पहुंचने का अपना वीडियो शेयर किया है,

जिसमें वो अपने हाथों में सिंक लिए हुए नजर आ रहे हैं.

वो हाथों में सिंक उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!.

Elon Musk ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में ‘चीफ ट्वीट’ लिखकर इस बात के संकेत दिए हैं कि ट्विटर के अगले बॉस वही होंगे. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस डील से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए बताया कि बैंकों ने Musk के ट्विटर पर अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर की रकम भेजने की शुरुआत कर दी है.

मतभेद की वजह से बदला था रुख

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था.

मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पांच परसेंट ही स्पैम अकाउंट हैं. इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच मतभेद शुरू हुआ था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्होंने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए.

जा सकती है कर्मचारियों की नौकरी

पिछले दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा है कि उन्होंने कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.

छंटनी की योजना नहीं

हालांकि, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने बुधवार को ट्विटर के कर्मचारियों से कहा कि कंपनी संभालने के बाद उनकी 75 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना नहीं है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles