पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। प्रदेश पदाधिकारी के बीच दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समीक्षा बैठक कर रहे थे। समीक्षा बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कल यानी मंगलवार को कहा था कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती तो पीएम नरेंद्र मोदी वहां से चुनाव हार जाते।
सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को दी सलाह
राहुल गांधी को सलाह देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बात का ध्यान रखना चाहिए। पंडित जवाहर लाल नेहरु के बाद जितनी भी कांग्रेस की सरकार बनी वह सहानुभूति पर बनी है। इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो उनके पिता राजीव गांधी की सरकार बन पाई। राजीव गांधी की हत्या हुई तो सहानुभूति के आधार पर उन्हें वोट मिले थे।नरेंद्र मोदी ने सिर्फ ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो विकास के नाम पर वोट लोगों से ले पाए हैं। नरेंद्र मोदी के विकास और आरक्षण को लेकर किए गए काम पर भरोसा कर 293 उम्मीदवारों को जिताकर सदन में भेजने का काम किया है।
सम्राट का रोहिणी पर तंज, कहा- मुझे पता था कि चुनाव के बाद जाएंगी सिंगापुर
रोहिणी आचार्य के आज फिर सिंगापुर लौटने पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम था वह चुनाव के बाद वापस लौट जाएंगी और उन्हें लौटना ही था। मेरी बहन है, मेरी सलाह होगी उनको सारण की जनता के बीच रहकर काम कर लेती।
बीजेपी जहां कमजोर हुई उसी को लेकर समीक्षा हुई है – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
समीक्षा बैठक को लेकर सम्राट ने कहा कि इस चुनाव में जहा बीजेपी कमजोर हुई उन चीजों पर प्रदेश पदाधिकारी के साथ समीक्षा हुई। 100 में से 75 फीसदी बीजेपी को जनता ने अंक दिया है। हम 90 फीसदी अंक प्राप्त करना चाहते हैं।आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अंक अपना बढ़ाना चाहते हैं जो इस चुनाव में मिला है। सीएम नीतीश कुमार का नेतृत्व हमें मंजूर है। 1996 से मिलकर उनके साथ हमलोग काम कर रहे हैं। आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में मिलकर बिहार में काम करेंगे।
यह भी पढ़े : सम्राट ने कहा- 2025 क्या 1996 से JDU के साथ लड़ रहे हैं चुनाव, फिर लड़ेंगे
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Highlights