Saturday, August 2, 2025

Related Posts

‘रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो’ अभियान के तहत कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी समेत विभिन्न जिलों में…

पटना: बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार आमजन के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस राज्य के 15 जिलों में नियोजन भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रही है। राजधानी पटना में नौकरी दो या सत्ता छोड़ो अभियान के तहत नियोजन भवन के समक्ष कांग्रेस ने जम कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान राजधानी पटना में दीपेन्द्र हुड्डा, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब, बजरंग पुनिया, प्रदीप नरवाल समेत अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर युवाओं को रोजगार, पलायन का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार में राज्य में हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें – बाढ़ प्रबंधन को लेकर गृह मंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक, कहा ‘हमें बनना है नंबर 1’

राज्य के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश जाना पड़ रहा है। बिहार के विभिन्न विभागों में करीब 5 लाख रिक्ति है बावजूद इसके सरकार बहाली नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सभी पदों पर बहाली करे और युवाओं को अन्य तरह से भी रोजगार दे ताकि पलायन पर रोक लग सके।

इसके साथ ही विभिन्न जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भोजपुर और लखीसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे पर लगातार उदासीन बनी हुई हैं। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर केवल खोखले वादे किये जा रहे हैं, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।

'रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो' अभियान के तहत कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी समेत विभिन्न जिलों में...

धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। तथा बिहार में युवाओं को रोजगार मिले, पलायन रुके और महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत सुरक्षा और सम्मान दिया जाए। धरना में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें – केंद्र के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ा रहा तेजी से कदम, कृषि क्षेत्र में…

इसके साथ ही मोतिहारी में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद सह बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह पहुंचे। उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ता नियोजन कार्यालय में तालाबंदी करने के लिए जुलुस के रूप में निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया जहां उनकी पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय, युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव समेत करीब दो दर्जन कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार की जनता पढ़ लिख कर रोजगार के लिए भटक रही है। ऐसे में सरकार को हिसाब देना पड़ेगा कि बिहार से बाहर रोजगार के लिए युवा क्यों भटक रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  केंद्र के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ा रहा तेजी से कदम, कृषि क्षेत्र में…

स्नेहा, नेहा गुप्ता और विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe