गया: बिहार में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया और डबल मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर किया है। बीती रात डबल मर्डर के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने जब फायरिंग की तो पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में अपराधी को ताबड़तोड़ तीन गोली मारी गई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Double Murder Double Murder
घायल आरोपी की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है जिस पर आरोप है कि उसने दो दिन पहले ही अपने चाचा और उनके बेटे की जमीनी विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को ही आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि डबल मर्डर हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। Double Murder Double Murder Double Murder

यह भी पढ़ें – राजधानी Patna में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति को भूना, इलाके में दहशत का माहौल…
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि वह टनकुप्पा के तेल बीघा गांव में छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग श्सुरु कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो आरोपी को लग गई। घायल हालत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 2 खोखा और एक मोबाइल जब्त किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM के गांव में PK को नहीं मिली एंट्री, जिला प्रशासन ने कहा ‘अनुमति सिर्फ…’
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
















