यूपी के मिल्कीपुर में वोटिंग में उत्साह, 11 बजे तक 30 फीसदी पड़े वोट

अयोध्या : यूपी के मिल्कीपुर में वोटिंग में उत्साह, 11 बजे तक 30 फीसदी पड़े वोट। यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान के लिए वोटरों ने भारी उत्साह है। हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ पुलिसकर्मी भ्रमणशील हैं।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। चुनाव आयोग की तरफ से 11 बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किए गए हैं। उसके मुताबिक, मिल्कीपुर उपचुनाव में 11 तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ यानि करीब  30% वोटिंग हुई है।

 मिल्कीपुर में वोटिंग : सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाए आरोप…

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि – ‘मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब हुई। सपा के बूथ एजेंटों को भगा दिया गया और कई जगहों पर फर्जी मतदान हुआ है। बूथ नंबर 412 पर मिल्कीपुर के एसडीएम पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जिस तरह तुम्हारा सांसद रो रहा था, चुनाव बाद तुम्हें भी रोना पड़ेगा।

…मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच का है। सीएम योगी को जनता पर भरोसा नहीं है। ये अधिकारियों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ये सब हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं।’

मिल्कीपुर में वोटिंग जारी
मिल्कीपुर में वोटिंग जारी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की चुनाव आयोग से शिकायत…

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव  ने बुधवार को कहा कि – ‘…चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

…ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी।
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी।

…निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी।’

इसी क्रम में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि –‘…पूजा-अर्चना करना मेरी आस्था का विषय है। यह हमेशा से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। मिल्कीपुर में आज उपचुनाव हो रहा है।

…भाजपा ने लगातार यहां चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है और मुझे जानकारी मिली है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से भगाया जा रहा है’। 

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी।
मिल्कीपुर में वोटिंग : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी।

 मिल्कीपुर में वोटिंग : सपा के आरोपों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया खारिज, वोटिंग जारी…

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं…।

हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है…। मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है।’

मिल्कीपुर में वोटिंग के दौरान मुस्तैद पुलिस।
मिल्कीपुर में वोटिंग के दौरान मुस्तैद पुलिस।

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं। कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं… हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं…”।

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img