पटना : राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईओयू ने नौ परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। यह सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। इनलोगों को अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है। ईओयू सूत्रों के अनुसार, पुलिस की अबतक की छानबीन में सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। शेष नौ परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए ईओयू ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग काउंसिल को पत्र लिखा था।
NTA ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था – EOU DIG
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि एनटीए ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था। इसके जरिए ईओयू को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पत्ते की जानकारी मिल गई। इसी पत्ते पर भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह से उनके जुड़ाव के बारे में सवाल किया जाएगा। यह पूछा जाएगा कि कहीं वह नौ परीक्षार्थियों को भी सॉल्वर गिरोह ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र रटवाए थे या नहीं। पेhttps://youtu.be/nqu_StPR6bo?si=3GCBhQZlf9p9Ga7cपर लीक पेपर लीक पेपर लीक
यह भी पढ़े : NEET रिजल्ट : प्रश्नपत्र लीक को लेकर मधेपुरा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट