MUNGER: मुंगेर के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की कलाकृति को देख सभी मोहित हो रहे. सभी कह रहे है
अगर रेत के जादूगर की कलाकृति को देखना हो तो आइये हमरा बिहार में .वर्ष 2023 के स्वागत में रेत के
जादूगर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने खास अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर 2023 लिखकर रेत
पर 20 फीट उंची शानदार मुंगेर किला बनाया.

मुंगेर के सैंड आर्टिस्ट – हर खास मौकों पर मधुरेंद्र बनाते हैं कलाकृति
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर
में मशहूर हैं. इस बार भी उन्होंने रविवार से ही दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद मुंगेर के माधोपुर
काठ पुल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में लाल किले की रेत की मूर्ति बना सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना दी.
20 फीट ऊंची और 40 फीट चौड़ी लाल किला को बनाने के लिए सैंड आर्टिस्ट ने लगभग 1 टन बालू का उपयोग किया.
वर्ष 2023 की सबसे बडी रेत की रचनाः कुमार
मधुरेंद्र कुमार ने दावा किया कि वर्ष 2023 की पहली उनकी रचना रेत से बनी लाल किला की तस्वीर दुनियां
की सबसे बड़ी कलाकृति है, जिसका वजन 1 टन है और इसे बनाने में 20 घंटे का समय लगा है.
वहीं इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.
लोग इस कलाकृति को अपने कैमरा और मोबाइल फोन में फोटो भी खींच रहे हैं.
पिछले 25 वर्षों से सैंड आर्ट बना रहे हैं मधुरेंद्र
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र पिछले 25 सालों से सैंड आर्ट बना रहे हैं. उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर
पर पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर 2022 को हो गई थी.
मधुरेंद्र ने रेत पर उनकी भव्य आकृति बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
- Birsa Munda Jail Chhath Puja News: Jharkhand Jails में छठ पूजा की धूम: 56 कैदियों ने रखा व्रत
- Deoghar HDFC Bank Robbery Case Solved: पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार , HDFC Bank Loot Case Deoghar Exposed
- Bihar Election 2025: राजद की बड़ी कार्रवाई, 27 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित , RJD Expels 27 Leaders Ahead of Bihar Assembly Election 2025
Highlights















