पटना: बिहार चुनाव वर्ष में प्रवेश कर चुका है और ऐसे में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। शुक्रवार को बिहार विधानमंडल में बजट सत्र की शुरुआत हो गई। बजट सत्र के पहले दिन बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) राबड़ी देवी सरकार पर जबर्दस्त तरीके से हमलावर रही। पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा। पत्रकारों के द्वारा नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहने के सवाल पर Ex CM राबड़ी देवी ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है वह लोग जानेंगे।
राजधानी Patna में जल्द ही खत्म होगा जाम का झाम, नीतीश सरकार ने बना लिया मास्टरप्लान
यह विपक्ष का मुद्दा नहीं है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं उनसे ही पूछिए। वहीं तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर Ex CM राबड़ी देवी ने कहा कि यह जनता के हाथ में है। यह नेता के हाथ में नहीं होता है कि कौन मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से पूछा कि भाजपा कह रही है कि 2025 में तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे बल्कि वे जेल जायेंगे तो राबड़ी एवी ने कहा कि जेल जाने से नहीं डरते हैं, अगर जेल जाना होगा तो सब जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: पिछड़ी जातियों को अधिकार दिलाने की कोशिश, मांझी ने कहा…
Patna से महीप राज की रिपोर्ट
Highlights