वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल से नेपाल को निर्यात आरंभ

पटना : सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत नेपाल सीमा पर सटे वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल (LCS) से 27 नवंबर 2024 को विभिन्न प्रकार के रेडीमेड कपड़ों का निर्यात शुरू हुआ। यह निर्यात क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्ष 2023 में वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल कार्यालय की शुरुआत की गई थी लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण निर्यात और आयात प्रक्रिया बाधित थी। इस मुद्दे पर 18 नवंबर को केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सीमा शुल्क के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक आयुक्त सीमा शुल्क एवं अन्यसम्बंधित विभागों के अधिकारीयों के बीच बैठक हुई। जिसमें वाल्मीकिनगर सीमा स्थल से आयात-निर्यात में आने वाले बाधाओं को दूर कर आयात-निर्यात जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर चर्चा हुई। इसके बाद 19 नवंबर को आयुक्त सीमा शुक्ल पटना की उपस्थिति में वाल्मीकिनगर सीमा शुक्ल चौकी के अधिकारीयों एवं विभिन्न व्यापारी प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई।

बैठक के बाद आयत-निर्यात जल्द से जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर आयुक्त ने दिशा निर्देश जारी किए जिसके परिणामस्वरूप वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल से निर्यात प्रारंभ हुआ। अभी विभिन्न प्रकारके रेडीमेड गारमेंट का निर्यात मेसर्स अलिअंस कॉन्ट्रैक्ट्स एंड इंजिनीयर्सचनपटिया के द्वारा निर्यात संबंधित सभी मापदंडों को पूरा करने के बाद किया गया। इस सीमा चौकी से निर्यात शुरू होने से यहां के विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को बहुत शुलभता एवं बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि इससे पहले व्यापारियों को निर्यात के लिए अन्य सीमा शुल्क स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता था, जिसके कारण समय और लागत दोनों बढ़ जाते थे। अब वाल्मीकिनगर से निर्यात की शुरुआत के बाद व्यापारियों को कम समय और लागत में सुविधा मिलेगी, जो स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा। निर्यात की प्रक्रिया शुरू होने से वाल्मीकिनगर क्षेत्र के व्यापारियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री और आयुक्त सीमा शुल्क के प्रयासों की सराहना की है।

यह भी देखें :

हालांकि नेपाल की तरफ से प्लांट क्वारंटीन और एफएसएसएआई लैब की अनुपलब्धता के कारण कृषि और कृषि प्रसंस्करण आधारित वस्तुओं का निर्यात अभी संभव नहीं हो पा रहा है। इन वस्तुओं के निर्यात के लिए भारतीय सीमा में प्लांट क्वारंटीन और एफएसएसएआई लैब की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इन वस्तुओं का आयत-निर्यात भी सुगम हो सके। आयुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि इन वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य वस्तुएं, यथा– लोहा, सीमेंट, कपड़े, कॉस्मेटिक्स और एलेक्ट्रिकल्स इत्यादि सामग्रियों को सुगमता पूर्वक नेपाल आयात-निर्यात किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : CM नीतीश कुमार ने विजेता टीम की खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img