कोलेबिरा. रथ यात्रा के मौके पर प्रखंड मुख्यालय में मेला का आयोजन हुआ। पूर्व मंत्री एनोस एक्का, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, सीओ अनूप कच्छप, प्रमुख दुतामी हेमरोम, युवा नेता संदेश एक्का आदि ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इसका उद्धाटन किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी।
Highlights
कोलेबिरा में रथ यात्रा पर मेले का आयोजन
इस दौरान पूर्व मंत्री एनोस एक्का रविवार को रथ यात्रा के मौके पर आयोजित मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्म का आदर करते हुए मानव सेवा और मानव कल्याण करना चाहिए। कोई भी धर्म हमें ईर्ष्या, बेईमानी, पाप और अनाचार की शिक्षा नहीं देता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए समाज के कल्याण की कामना की।
उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ सभी लोगों को सुख समृद्धि और अमन शांति प्रदान करें। इससे पूर्व एनोस एक्का, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, सीओ अनूप कच्छप, प्रमुख दुतामी हेमरोम, युवा नेता संदेश एक्का आदि ने फीता काट कर और नारियल फोड़ कर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने मेले का भ्रमण भी किया और उपस्थित लोगों से मिलकर रथयात्रा की बधाई दी। मौके पर अभिषेक प्रसाद, डबलू प्रसाद, आशीष सिंह, रवि बड़ाइक, बिट्टू सहित कई लोगों उपस्थित थे।
अनुज कुमार साहू की रिपोर्ट