महंगा पड़ा जीजा की बहन से इश्क फरमाना
Aurangabad– जीजा की बहन से इश्क- ओबरा थाना क्षेत्र के अदमा गांव में एक जीजा ने अपने ही प्यारे साले को चाकू मार दी. साला अपनी बहन से मिलने जीजा के घर पर आया हुआ था.
Highlights
बताया जा रहा है कि करपी थाना क्षेत्र निवासी रंग बहादुर यादव का पुत्र नागेन्द्र कुमार का अपने जीजा की शादी शुदा बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग में अक्सर जीजा के घर आया करता था, आज उसके जीजा ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जीजा राजीव रंजन यह दृश्य बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने आपा खोते हुए अपने ही प्यारे साले के सीने में ताबत तोड़ चाकूओं का वार कर दिया.
साले नागेन्द्र की चीख सुन कर उसके पड़ोसी आ जुटे, पूरे गांव में आग की तरफ यह खबर फैल गयी. नागेन्द्र की हालत खराब होती जा रही थी. आखिरकार ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्रारम्भिक जांच के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही नागेन्द्र की परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच चुके हैं
रिपोर्ट दीनानाथ