Navada: नगर थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा मुहल्ले के पास बेखौफ़ अपराधियों ने जय माता दी के बालू घाट मुंशी के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख की लूट कर ली. अपराधियों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.
बताया जा रहा है कि बालू मुंशी खरांठा बालू घाट से रुपया लेकर स्कार्पियो से नवादा जा रहा था. इस बीच मंगरबिगहा के पास अपराधियों ने गाड़ी रोकने को मजबूर कर दिया. गाड़ी रुकते ही मारपीट कर रुपये की लूट कर ली और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
रिपोर्ट-