बोकारोः जिले के सोनाटांड़ में एक हाइवा एवं स्विफ्ट कार के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के सोनाटांड में घटी है।
कार चालक की लापरवाही से हुई घटना
बताया जा रहा है कि घटना कार चालक के लापरवाही से हुई है। चूंकि कार विपरीत दिशा से आ रही थीं जबकि हाइवा अपने साइड में चल रहा था।
कार चालक के लापरवाही से हुई घटना में केवल वाहनों को क्षति पहुंची है, घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। दूसरी तरफ कार चालक गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया।
ये भी पढ़ें-विधायक मनीष जायसवाल ने चलाया सफाई अभियान
जबकि स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक की गलती नहीं होने से उसे छोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।