Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

मधेपुरा: कार और बाइक की सीधी टक्कर से लगी भीषण आग, तीन युवकों की जलकर मौत

मधेपुरा : मधेपुरा में कार और बाइक की सीधी टक्कर से भीषण आग लग गई.

इस घटना में तीन युवकों की जलकर मौत हो गई.

तीनों युवक एक शादी समारोह से भोज खाकर मधेपुरा की ओर लौट रहे थे.

जबकि कार सवार मधेपुरा से सिंहेश्वर की ओर जा रहे थे.

घटना 2.30 बजे रात्रि में मधेपुरा सिंहेश्वर के मुख्य मार्ग पर डॉ. बी. राणा के नर्सिंग होम के पास की है.

बता दें कि रात्रि के करीब 2.30 बजे मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य मार्ग पर

डॉ. बी. राणा के नर्सिंग होम के पास कार और बाइक के बीच

आमने-सामने की सीधी टक्कर में आग लग गई.

जिसमें बाइक सवार तीनों युवक की दर्दनाक मौत जलकर हो गई.

जबकि कार में सवार चालक सहित सभी लोग फरार हो गये.

टक्कर के बाद धू-धूकर जल रहे तीनों युवक को अत्यधिक रात्रि होने के कारण कोई देखने वाला नहीं था.

पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने बुझायी आग

संयोगवश उसी रास्ते से जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव गुजर रहे थे. पप्पू यादव ने सुनसान सड़क पर जल रहे कार और बाइक को देखकर तुरंत रुककर देखा तो जल रहे एक युवक का पैर दिखाई पड़ा. इसके बाद हल्ला करते हुए अपने समर्थकों के साथ खुद से आग बुझाये और उठाकर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले गये. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

किसी ने बचाने का नहीं किया प्रयास- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बताया कि दुर्घटना के बाद एक घंटे तक तीनों युवक जल रहे थे, लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान मधेपुरा भर्राही थाना के शानू कुमार, सहरसा के मोकना के रहने वाले सुमन कुमार और सिंहेश्वर थाना के केटावन के रहने बाले रवि कुमार के रूप में हुई है.

रिपोर्ट: राजीव रंजन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe